बक्स्वाहा: बकस्वाहा हाट बाजार में अव्यवस्था, 20 मिनट तक फंसी एंबुलेंस, जाम बनी बड़ी समस्या
बकस्वाहा हाट बाजार अव्यवस्थाओं की चपेट में, 20 मिनट फसी रही एंबुलेंस,जाम बना सबसे बड़ी समस्या, बकस्वाहा का प्रसिद्ध रविवार का हाट बाजार प्रशासनिक अनदेखी और अव्यवस्थित व्यवस्था के कारण हर सप्ताह जाम का केंद्र बनता जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे लगने वाले इस पारंपरिक बाजार में करीब 20 पंचायतों से आने वाली भीड़ के कारण यातायात ठप हो जाता है। सड़क चौड़ीकर