लक्सर: लक्सर में श्री रामलीला महोत्सव का उद्घाटन लक्सर विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष ने फीता काटकर किया
लक्सर में बुधवार रात 8:00 बजे 88 वा रामलीला महोत्सव शुभारंभ हो गया है. पहले पंडित दिनेश व्यास द्वारा विधी पूर्वक सभीदेवी-देवताओं की पुजा अर्चना की गईं फ़िर मुख्य अतिथि नगर चेयरमैन सजीव नीटू और लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने रिबन काटकर श्री रामलीला उद्घाटन किया। चेयरमैन सजीव नीटू ने कहा कि रामलीला न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है,