बरकट्ठा: बरकट्ठा में वीडियो ने पौधा लगाकर सेवा पर्व का किया शुभारंभ
बरकट्ठा. शिलाडीह पंचायत के ग्राम बाराडीह में राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान शुरू हुआ. झारखंड सरकार के द्वारा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पर्व मनाया जा रहा है. इसको लेकर ग्राम बाराडीह में लाभूक चिंता देवी के एक एकड़ जमीन पर आम बागवानी योजना में टिंबर का पौधा लगाया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा डुंगडुंग ने टिंबर का पौधा लगा कर योजना का शुरुआत किया।