अतरौली: ककेथल में गौशाला की बदहाल स्थिति उजागर, मृत गाय को नोचते कुत्ते का वीडियो हुआ वायरल
ककेथल में गौशाला की बदहाल स्थिति उजागर, मृत गाय को नोचते कुत्ते वीडियो वायरल अतरौली तहसील के गांव ककेथल में संचालित सरकारी गौशाला की हकीकत देखकर हर कोई स्तब्ध है। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार गौमाता की रक्षा का दम भरती है, वहीं इस गौशाला में करीब 100 गोवंश की देखभाल के लिए तैनात डॉक्टर, मजदूर और अधिकारी पूरी तरह लापरवाही बरत रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल