हरिद्वार: 2 लाख की लूट की फर्जी सूचना पर दौड़ी सिडकुल पुलिस, लूट निकली फर्जी, आरोपी का ₹5000 का किया गया चालान
युवक द्वारा सिडकुल पुलिस को लूट की झूठी सूचना देना भारी पड़ गया। सिडकुल थाना अध्यक्ष नीतिश शर्मा ने बताया कि मंगलवार दोपहर 2:30 बजे करीब सिडकुल पुलिस को जानकारी मिली कि भगवानपुर निवासी एक युवक के साथ ₹2 लाख की लूट हुई है। मौके पर लूट की सूचना झूठी निकली जिसके बाद आरोपी युवक आशीष का ₹5000 का चालान किया गया। झूठी सूचना देने वालों को पुलिस ने कड़ी चेतावनी दी।