देपालपुर: देपालपुर के राजपुरा गांव में घर में लगी आग, भारी नुकसान से ग्रामीणों में रोष
देपालपुर के राजपुरा गांव में रविवार देर रात एक घर में आग लग गई। इस आगजनी की घटना में उदय सिंह मकवाना पुत्र रितेश मकवाना को भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार, अज्ञात लोगों ने रात में मकान में आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा सारा सामान, अनाज और खाद जलकर राख हो गया। घटना में करीब 15 बोरी खाद, 67 क्विंटल शुक्ला और 7 क्विंटल गेहूं नष्ट हो गए। सोमवार