राजसमंद: योगेश पालीवाल ने उदयपुर-राजसमन्द मार्ग पर गौ माता को सुरक्षित कर मानवता की मिसाल पेश की
सेवा के लिए कहीं जाना नहीं पड़ता': योगेश पालीवाल ने उदयपुर-राजसमन्द मार्ग पर गौ माता को सुरक्षित कर मानवता की पेश की मिसाल। आज उदयपुर से राजसमन्द के राष्ट्रीय राजमार्ग 8 (NH8) पर एक सराहनीय दृश्य देखने को मिला। अखिल भारत हिंदू क्रांति सेना भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और समाजसेवी योगेश पालीवाल ने सड़क के बीचों-बीच विचरण कर रही गौ माता को देखा।