फरसगांव: जनपद स्कूल मैदान में नवरात्रि के पंचमी की रात जगराता का आयोजन, भक्तिमय गानों पर झूम उठे लोग, आज होगा रिकॉर्डिंग डांस
फरसगांव के जनपद स्कूल मैदान में दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा नवरात्रि के अवसर पर शनिवार को रात जगराता का आयोजन किया गया। जिसमें रात 9 बजे से भाटापारा से आये जगराता ग्रुप के गायक हरीश शर्मा,गिरधर महाराज और हरगोपाल शर्मा के द्वारा सुंदर भक्ति मय गानों की प्रस्तुति दिए। वही रविवार की रात YSC यूथ स्पोर्ट क्लब ने रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता न आयोजन किया गया है ।