नैनीताल: नैनीताल ज़ू में 50% बढ़ा टिकट शुल्क, हुआ महंगा
जू में संरक्षित 224 प्राणियों के बेहतर रखरखाव के लिए चिड़ियाघर प्रबंधन ने पर्यटकों से लिए जाने वाले टिकट शुल्क में 50 प्रतिशत वृद्धि की है। अब भारतीय पर्यटकों से प्रति व्यक्ति 150 रुपये और विदेशी पर्यटकों से 300 रुपये लिए जाएंगे। बुधवार करीबन 3:00 बजे वन अधिकारी आनंद लाल ने जानकारी दी