भीकनगांव: बैंकाक की फैशन डिजाइनर कर रहीं नर्मदा परिक्रमा, खरगोन में की पूजा, कहा- थाईलैंड में भी मनाती हूं होली-दिवाली
नावडातोड़ी क्षेत्र में मंगलवार को एक खास दृश्य देखने को मिला। थाईलैंड की राजधानी बैंकाक से आईं 50 वर्षीय फैशन डिजाइनर हरदेवी उर्फ हूरा तनवानी नर्मदा परिक्रमा की यात्रा पर निकली हैं। उनके साथ पुणे की दंत चिकित्सक डॉ. मानसी जाधव भी इस आध्यात्मिक यात्रा में शामिल हैं। जानकारी मंगलवार सुबह 8 बजे की है