बाघमारा/कतरास: कतरास में चक्रवाती तूफान से लगातार बारिश, एक घर की जमीन धंसी, लोग दहशत में
धनबाद के कतरास में चक्रवाती तूफान के कारण लगातार बारिश से एक घर की जमीन धंसने लगी और दीवारों पर दरारें आ गईं। स्थानीय लोगों में दहशत है। घर के मालिक का आरोप है कि बीसीसीएल की पुरानी खदानों के कारण जमीन खोखली है।