बगोदर: हैसला गेंदोडीह में फुटबॉल मैच के फाइनल में गोमिया करमाटांड ने कुसमरजा को हराया
बगोदर प्रखंड के हेसला पंचायत के गेंदोडीह में युवा स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा आयोजित फुटबॉल टुर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को गोमिया करमाटांड बनाम कुसमरजा के बीच खेला गया।फाइनल मुकाबला का शुभारंभ अतिथियों ने फिता काटकर व किक मार कर किया।वही फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा है।पेनल्टी शुटऑउट में करमाटांड ने कुसमरजा को सात के मुकबाले छह गोल से पराजित कर दिया।