हिसार: हिसार में युवक का शव मिला, हाथ में इंजेक्शन के निशान, ओवरडोज से मौत की आशंका
Hisar, Hissar | Sep 17, 2025 हिसार में सेक्टर 16-17, विश्वासपुरम के पास एक युवक का शव रजवाहे के पास मिला है। युवक की पहचान मॉडल टाउन निवासी गोलू के रूप में हुई है। गोलू मॉडल टाउन में चिकन कॉर्नर की दुकान पर काम करता था और उसका परिवार भी वहीं काम करता है। शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं हैं, लेकिन हाथ में इंजेक्शन लगाने के निशान मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है