करनाल: विकास कॉलोनी में सावन राम नामक व्यक्ति का मरणोपरांत देहदान किया गया
Karnal, Karnal | Sep 16, 2025 करनाल के विकास कॉलोनी में सावन राम नाम के व्यक्ति का मरणो उपरांत दे दान किया गया मौके पर अपना आशियाना आश्रम के प्रवक्ता राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार वालों की सहमति से मथुरा के एक मेडिकल कॉलेज को दे दान किया गया है ताकि मेडिकल के छात्र इस पर रिसर्च कर सके