पोलायकलां: पोलाय कला मंडी में प्याज के भाव बढ़े, नई प्याज ₹1200 से ₹2000 प्रति क्विंटल बिकी, आवक में कमी
पोलाय कला कृषि उपज मंडी में सोमवार को प्याज के भाव में तेजी दर्ज की गई, जबकि आवक में कमी आई। दो दिन के अवकाश के बाद मंडी सोमवार को फिर से खुली। नई प्याज 1200 रुपये से 2000 रुपये प्रति क्विंटल बिकी, वहीं पुरानी प्याज का भाव 1000 रुपये से 1500 रुपये प्रति क्विंटल रहा। यह जानकारी मंडी प्रभारी विष्णु प्रसाद परमार ने सोमवार शाम 4 बजे दी।