अतरौली: मोहन नगला मढ़ी के निकट दो बाइक आमने-सामने टकराई, हादसे में एक व्यक्ति घायल
बता दे कि जनपद अलीगढ़ के थाना छर्रा क्षेत्र के मोहन नगला मनी के निकट का पूरा मामला बताया जा रहा है जहां दो भाई कने सामने जा टकराई हादसे में प्रथम बाइक पर सवार बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार छपरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है