तरहसी: दुर्गा पूजा को लेकर तरहसी पुलिस अलर्ट, एसपी के निर्देश पर निकला फ्लैग मार्च
Tarhasi, Palamu | Sep 28, 2025 दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पलामू की पुलिस अधीक्षक रिश्मा रमेशन के निर्देश पर पाटन पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में रविवार शाम 5 बजे तरहसी थाना क्षेत्र में ड्रोन की निगरानी में सेवती,काजी पकरी,सुग्गी,तरहसी,मटपुरही, मंझौली, दुर्गा पूजा पंडालों और इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला।