जवाली: समकेहड़ के लोगों का वीडियो आया सामने, जिसमें लोगों ने कहा- टिकट लाना आपका काम, बोट दिलवाना हमारा काम
Jawali, Kangra | Sep 26, 2025 जवाली क़ी पंचायत समकेहड़ के लोगों का वीडियो शुक्रवार दोपहर बाद करीब दो बजे सामने आया जिसमे लोगों का कहना रहा कि टिकट लाना अपना काम है व बोट दिलवाना हमारा काम है. ज्ञात रहे जवाली से पूर्व में विधायक अर्जुन ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर भाजपा द्वारा शुरू किये गए सेवा पखबाड़े के तहत समकेहड़ में लोगों के साथ बैठक क़ी व उनकी नब्ज टटोली,