विद्या भारती लोक शिक्षा समिति से सम्बद्ध विद्यालय सुलोचना देवी डॉ० डी० एल० दास सरस्वती विद्या मंदिर कटहरा फारबिसगंज में सोमवार को एक बजे गणित मेला सह खेल का मैदान का उद्घाटन किया गया। इसमें विद्यालय के लगभग 400 भैया बहनों ने भाग लिया। गणित मेला उद्घाटन भारत माता पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।