चित्रकूट के मानिकपुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में बुधवार दोपहर 1बजे PRb 112 के जवान सुशील कुमार मिश्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गई,ड्यूटी खत्म कर जब वह रात घर पहुंचे तो उल्टी-दस्त से परेशान हो गए,सुबह होते-होते वह बेहोश हो गए,साथी जवानों ने उन्हें CHC मानिकपुर में भर्ती करवाया,CHC में उनका प्राथमिक इलाज कर,गंभीर स्थिति में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।