बिहारीगंज: मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, रेलवे दुर्गा मंदिर में धूप प्रतियोगिता का आयोजन
अष्टमी के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय समेत सभी पंचायतों के दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही भक्त माता रानी के दर्शन को कतारों में खड़े दिखे। कड़ी धूप के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा। भीड़ को देखते हुए पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है।