धरियावद: सनराइज स्कूल धरियावद के बच्चों ने जीती चैंपियनशिप, छह बच्चों का हुआ राज्य स्तर पर चयन
बम्बोरी में आयोजित 17 वर्षिय 69 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जलोदा जाँगिर को हराकर फाइनल जीत कर धरियावद नगर का नाम रोशन किया। धरियावद में विद्यालय आगमन पर संस्थापक महेंद्र चम्पावत द्वारा स्वागत ओर अभिनंदन किया गया और सभी चैंपियन खिलाड़ियों को विद्यालय की ओर से 500-500 रुपये का नक़द पुरुस्कार भी दिया गया। विद्यालय के छात्र विष्णु विशनोई अक्षत जैन थे।