मनिहारी प्रखंड के दक्षिणी कांटाकोश क्षेत्र अंतर्गत अमीराबाद पंचायत के बांध टोला में बीती देर रात हुए भीषण अग्निकांड में दो परिवारों के घर जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। अग्निकांड में शेख सम्फुल एवं बीबी आमना दोनों परिवारों को हजारों रुपये की संपत्ति जल गई। इस संबंध में मनिहारी सीओ ने गुरुवार को संध्या 4 बजे कहा कि अग्निपीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान किया गया।