संभल: संभल में मीट कारोबारी इमरान इरफान ब्रदर्स की कंपनी इंडियन फ्रोजन फूड के मैनेजर पर आयकर विभाग ने मारा छापा, मचा हड़कंप
संभल में मीट कारोबारी इमरान इरफान ब्रदर की कंपनी के मैनेजर के घर आयकर विभाग ने छाप मारा। डेढ़ महीने पहले इमरान इरफान ब्रदर्स के ठिकानों पर हुई लंबी छानबीन के बाद यह ताजा छापेमारी की गई,मैनेजर के घर के बाहर स्थानीय पुलिस फोर्स को लगाया गया। घर के बाहर महिला दरोगा और राय सत्ती थाना पुलिस को तैनात किया गया।