सोनकच्छ: ग्राम बर्दू के गोस्वामी समाज के लोग जनसुनवाई में पहुंचे, रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया
Sonkatch, Dewas | Sep 23, 2025 सोनकच्छ विधानसभा के ग्राम बर्दू के गोस्वामी समाज ग्रामीण जन मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे उन्होंने एक लिखित शिकायत करते हुए कहा है कि समाज द्वारा बर्दू में समाधि स्थल जो की 100 वर्ष पुराना है उस जगह पर जाने के रास्ते पर रोक लगाई जा रही है उस रास्ते के विवाद क़ो सुलजाया जाये। नहीं तो गोस्वामी समाज इसका विरोध करेंगी।