बिंदकी: मोहम्मदपुर गांव में आजादी से लेकर अब तक न रास्ता न बिजली, विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने सुनीं समस्याएं
फतेहपुर जनपद के खजुहा ब्लाक क्षेत्र के कोरवा ग्राम पंचायत कोरवा के मजरे मोहम्मदपुर गांव में 20 से अधिक दलित परिवार के घर हैं। गांव में आजादी से लेकर अब तक गांव जाने का न रास्ता है और न ही बिजली है। सोमवार को दिन में 11:30 बजे बिंदकी क्षेत्र के विधायक जयकुमार सिंह जैकी अधिकारियों के साथ गांव पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनी। समस्याएं जल्द हल करने की बात कही।