गांव थुरिया में रेलवे ट्रैक के आगे गुरुवार 76 वर्षीय पूर सिंह पिता भगवान सिंह निवासी मूंज की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई,जिसकी सूचना बेटे दुले सिंह पिता पुर सिंह निवासी मुंज हाल मुकाम मल्हारगढ़ द्वारा आलोट पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाया और शव को आलोट सिविल अस्पताल पहुंचाया मर्ग कायम कर प्रकरण पंजीबद किया।