राजाखेड़ा: दिहौली पुलिस थाने ने निभाया मानवता का फर्ज, 12 साल से थाने में खाना बनाने वाले रसोईये की बेटियों की शादी में दिया सहयोग
दिहौली पुलिस थाने ने निभाया मानवता का फर्ज : 12 साल से थाने में खाना बनाने वाले रसोईये की दोनों बेटियों की शादी में दिया साढ़े तीन लाख से अधिक का सहयोग राजाखेड़ा उपखण्ड की दिहोली थाना पुलिस ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है। थाने में पिछले 12 वर्षों से लगातार खाना बनाने वाले रसोईये भीकमसिंह सैन की दोनों बेटियों की शादी 30 नवंबर 2025 को तय थी, लेकिन आर्थिक