राजगढ़: सादुलपुर में क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड की 50वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन, समिति का अर्जित शुद्ध लाभ ₹48.70 लाख
Rajgarh, Churu | Oct 6, 2025 सादुलपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड की 50वीं वार्षिक साधारण सभा समिति प्रांगण में समिति अध्यक्ष गणपत राम ख्यालिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीकमचंद बोहरा आईएएस प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य सहकारी क्रय विक्रय संघ जयपुर थे। समिति अध्यक्ष गणपत राम ख्यालिया ने बताया कि वर्ष 2024-25 में समिति ने ₹48, 70, 308 रुपए का शुद्ध किया।