इछावर: जिले के इछावर क्षेत्र में खाद के लिए किसानों का रतजगा, खाद वितरण केंद्र पर दिखी भीड़, वीडियो वायरल
सीहोर: जिले के इछावर क्षेत्र में खाद के लिए किसानों ने किया रत जगा। खाद के लिए किसानों को रत जगा करना पड़ रहा है। रात्रि से किसान खाद वितरण केंद्र के बाहर मौजूद है।और आज सुबह से भी किसान बड़ी संख्या में खाद के लिए पहुंचे हैं खाद वितरण केंद्र पर लंबी कतार देखी गई है, किसानों के रत जगा का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।