छत्तरगढ़: 585 आरडी के पास हादसे में घायल व्यक्ति की मौत, ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
छत्तरगढ़ थाने में ट्रक चालक पर लापरवाही से ट्रक सड़क पर खड़ा कर हादसा कारित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भतीजे ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि ट्रक चालक ने बिना संकेत बोर्ड के ट्रक को सड़क पर खड़ा कर रखा था। जिससे उनके चाचा की बाइक ट्रक के पीछे टकरा गई और हादसे में वह गंभीर घायल हो गए।