दोषी पिता और पुत्र सहित 5 अभियुक्तों को सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा
Sadar, Faizabad | Nov 30, 2025
घर में घुसकर जानलेवा हमला करके वह किशोरी को जलाकर हत्या के मामले में दोषी करार पिता पुत्र सहित पांच अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया है साथ ही एक 190000 रुपये का जुर्माना भी लगा है, घटना के 4 सह अभियुक्तों को साढ़े आठ साल की जेल व 10 -10 रुपये जुर्माना से दंडित किया गया है, यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सुरेंद्र मोहन सहाय ने सुनाया,