पीसांगन: गोविंदगढ़ में छप्परपोश मकान में भीषण आग लगी, लाखों का हुआ नुकसान
सोमवार को रात्रि 9:30 बजे प्राप्त जानकारीके मुताबिक पीसांगन उपखंड के गोविंदगढ़ गांव स्थित सिपाहियों की ढाणी के पास कुएं के पास बने एक छप्परपोश मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और मकान में रखी खाद, बीज, मूंगफली, ग्वार सहित लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।