भराड़ी: उपतहसील भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत घंडालवीं के लदरौर में वैरण्या इंटिरियर डिजाइनर प्रा० लिमिटेड के ऑफिस का शुभारंभ
उपतहसील भराड़ी के तहत ग्राम पंचायत घंडालवीं के लदरौर में वैरण्या इंटिरियर डिजाइनर प्रा० लिमिटेड के आफिस का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया । जिसमें मुख्यातिथि ग्राम पंचायत प्रधान सरला चौहान के कर कमलों द्वारा शुभारंभ किया ।