छिंदवाड़ा नगर: रामगढ़ी में कृषि विभाग का अनोखा प्रयोग, मक्का की कटाई और गेहूं की बुवाई एक साथ
गुरुवार दोपहर करीब 12:00 बजे छिंदवाड़ा के रामगढ़ी में नवाई प्रबंधन पर कृषि विभाग द्वारा अनोखा प्रयोग करते हुए कॉर्न हेडर से मक्के की कटाई और सुपर सीडर से तुरंत बुवाई कर नया प्रयोग किया गया अधिकारियों ने बताया कि इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी यह मध्य प्रदेश में पहला अभिनव प्रयोग हुआ है