जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ला ने मंगलवार को 2 बजे ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने वीवीपैड मशीनों का रख रखाव एवं सुरक्षा का अवलोकन किया। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ताला खुलवाकर ईवीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस में सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शिता का निर्देश दिया।