पकड़ी दयाल: पकड़ीदयाल अनुमंडल क्षेत्र के किसानों को अधिप्राप्त धान का न्यूनतम मूल्य 48 घंटे में भुगतान करने का निर्देश SDO मंगला कुमारी ने दिया
पकड़ीदयाल अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को एसडीओ मंगला कुमारी की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति वर्ष 2025-26 की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल के सभी प्रखंडों के सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में एसडीओ ने धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरतने पर जोर देते हुए कहा कि पैक्स अध्यक्ष और किसानों के बीच बेहतर समन्वय हो।