बड़वानी: नवरात्र और दशहरा पर्व को लेकर कोतवाली थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित
बड़वानी पुलिस ने आगामी नवरात्रि और दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित कीं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार एसपी के निर्देशन में आयोजित बैठक में एडीशनल एसपी श्री धीरज बब्बर और बड़वानी एसडीओपी दिनेशसिंह चौहान द्वारा उपस्थित लोगों को मार्गदर्शन प्रदान किया।