आलापुर: महिलाओं ने पुत्रों के दीर्घायु के लिए 24 घंटे का निर्जला व्रत रहकर गाजे-बाजे के साथ किया जीउतपुत्रिका का अनुष्ठान
पुत्रों और पाल्यों की लम्बी उम्र एवं बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए महिलाओं ने 24 घण्टे का निर्जला व्रत रखकर गाजे बाजे के साथ जियुतपुत्रिका व्रत का विधि विधान से पूजन किया। आलापुर के विभिन्न धार्मिक स्थान सहित अन्य स्थानों पर शाम से ही जुटी महिलाओं का अनुष्ठान रविवार देर रात 10 बजे तक चलता रहा। इस दौरान गांव से लेकर कस्बों तक काफी चहल पहल रही।