भवनाथपुर: मकरी गांव में निकली कलश यात्रा, भक्तों ने सुख, शांति और समृद्धि की कामना की
भवनाथपुर प्रखंड के मकरी गांव में सोमवार सुबह करीब 10 बजे नवरात्र के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रजनी शर्मा भी मौजूद रहीं।पूरे गांव में कलश यात्रा के दौरान भक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला।