कोटडी उपखंड क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल देखने को मिल रही है। बनास नदी के ब्लॉक BJ-03 के बजरी लीज धारक मैसर्स श्री मांगीलाल बिश्नोई द्वारा पर्यावरण कंप्लायंस के तहत आसपास की पंचायतों में 21 हजार छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया जा रहा है।