कांकेर जिले में अवैध धर्मांतरण की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को सुबह 11 बजे ग्राम किरगापाटी के ग्रामीणों ने गांव में अवैध धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगाते हुए कांकेर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सभा की अनुमति के बिना बाहरी लोगों द्वारा नियमित धार्मिक सभाएं आयोजित की जा रही हैं।