जलेसर: जलेसर के SDM एवं क्षेत्र अधिकारी ने शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च
Jalesar, Etah | Sep 27, 2025 थाना व कस्बा जलेसर में SDM जलेसर भावना विमल क्षेत्र अधिकारी जलेसर ने थाना जलेसर प्रभारी शहर भारी पुलिस फोर्स के साथ शनिवार की शाम आगामी त्यौहार एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य मिश्रित आबादी बा मुस्लिम बाबुल क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया,दौरान पुलिस फोर्स ने संदिग्ध घूम रहे लोगों से पूछताछ करते हुए अनावश्यक रूप से घूमने पर सत्य हिदायत दी