दिल्ली कोलकाता हाईवे स्थित समेकित जांच चौकी से उत्पाद विभाग ने शनिवार के दोपहर ट्रक में छुपा कर आगरा से पटना ले जा रहे एक करोड रुपए से अधिक की शराब जप्त कर लिया है जबकि राजस्थान का रहने वाला चालक गंगाराम को गिरफ्तार करते हुए ट्रक NL03AA7534 को भी जब्त कर लिया है,उत्पाद अधीक्षक गौतम कुमार ने शनिवार संध्या 6:30PM बजे जानकारी दी।