चौसा: शहर में पंडालों के दर्शन और माता का आशीर्वाद लेने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सड़कों पर मची अव्यवस्था
Chausa, Buxar | Sep 30, 2025 पंडालों में विराजमान मां दुर्गा समेत अन्य प्रतिमाओं के पट वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सोमवार को खुल गए. इस क्रम में मंगलवार को दोपहर बाद अपनी सुविधा के अनुसार दूर दराज से लोगों का आने का सिलसिला कायम हो गया है. पूरा नगर भक्तिमय माहौल में रंग गया है. यह तस्वीर मंगलवार को नगर के विभिन्न पंडालून में लगभग 7:30 बजे अपराह्न में ली गई है.