चित्तौड़गढ़: मंडफिया में गत सप्ताह ठंड से मरे साधु की नहीं हो पाई शिनाख्त, लावारिस मानकर समाजसेवी वेद ने कराया अंतिम संस्कार
मंडफिया में गत सप्ताह एक साधु की मौत हो गई थी. उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. ऐसे में पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम करवा शव समाजसेवी गोपाल वेद के सौंपा जिसका सिटी मोक्ष धाम में हिंदू रीति नीति के तहत अंतिम संस्कार किया गया. गोपाल वेद ने बताया कि अज्ञात साधु की गत दिनों मंडफिया में ठंड के चलते मौत हो गई थी. शिनाख्त के लिए शव चित्तौड़गढ़ मोर्चरी में शिफ्ट किया.