बल्लबगढ़: गांव शाहपुर कलां में बच्चों के बीच गाली-गलौज को लेकर हुए झगड़े में बाप-बेटे घायल, दोनों घायल उपचाराधीन
गांव शाहपुर कलां में बच्चों के बीच गाली-गलौज को लेकर हुए झगड़े में बाप-बेटे घायल हो गए। झगड़े में शामिल दोनों बच्चे सगी बहनों के बच्चे बताए गए हैं। एक बच्चा अक्सर गाली-गलौज देकर बातचीत करने वाला बताया गया है जिसकी गाली-गलौज ही इस झगड़े का मुख्य कारण है। मामले की सूचना संबंधित थाने को दी जा रही है।