राई: कुंडली नगर पालिका में ₹15 लाख की लागत से ओपन जिम का निर्माण, चेयरपर्सन शिमला देवी ने किया शुभारंभ
Rai, Sonipat | Sep 16, 2025 कुंडली नगर पालिका में 15 लाख रुपए की लागत से ओपन जिम बनेगा कुंडली नगर पालिका चेयरपर्सन शिमला देवी ने ओपन जाम का शुभारंभ किया है इस अवसर पर कुंडली नगर पालिका के अधिकारी और पार्षद भी मौजूद रहे चेयरपर्सन शिमला देवी ने कहा कि गाड़ी कुंडली में आने वाले सरकारी स्कूल के बच्चों को यह सुविधा मिलेगी अब तक अब तक कुंडली नगर पालिका में किसी जगह पर रोक पंजन नहीं था