रायला क्षेत्र में मंगलवार को माइनिंग विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। माइनिंग विभाग की टीम ने नेशनल हाईवे पर रायला पुलिया के पास अवैध मिट्टी से भरे एक डंपर RJ06 GA 8254 को रफ्तार में आते हुए पकड़ा।डंपर चालक से पूछताछ की गई, लेकिन वह मिट्टी के परिवहन को लेकर संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे सका।