सरैया सुगर मिल सरदारनगर के श्रमिक नेता बनारसी सिंह ने एनसीएलटी कोर्ट में पत्र भेजकर चीनी मिल श्रमिकों के कुल बकाए 10.43 करोड़ बकाए का 8 प्रतिशत ब्याज जोड़कर भुगतान करने की गुहार लगाया है। दरअसल सरैया उद्योग समूह का मामला नेशनल कम्पनी ला ट्रिब्यूनल में सुनवाई चल रही है।